Home राष्ट्रीय मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर फसल पंजीकरण के लिए 3 अक्टूबर तक...

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर फसल पंजीकरण के लिए 3 अक्टूबर तक खोला गया पोर्टल

89
0

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर फसल पंजीकरण के लिए 3 अक्टूबर तक खोला गया पोर्टल


हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए खरीफ की फसलों के पंजीकरण के लिए ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ पोर्टल को 3 अक्टूबर 2021 तक पुन: खोल दिया है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा कृषि से संबंधित चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने हेतु अपनी फसलों का पंजीकरण ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ में करवाना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि जो किसान किसी कारणवश अपनी फसलों का अभी तक पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं, वे अब 3 अक्टूबर तक करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है।