Home राजनीतिक वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

81
0

वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि जनता पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर दुःखी , लोगों का दुख बांटने के लिए दिए फूल ।

डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जनता त्रस्त है और इसी को लेकर कांग्रेस ने आज देशभर में बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है । और सरकार से मांग की गई है कि बढ़ती कीमतों पर सरकार रोक लगाएं , ताकि जनता को महंगाई की मार ना झेलनी पड़े । रेवाड़ी में कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव के नेतृत्व में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है । यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सांत्वना दी है, और कहा है कि वह गुलाब का फूल इसलिए दे रहे हैं ताकि लोगों का दुख बांट सके।

आपको बता दें कि रेवाड़ी के धारूहेड़ा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है । जहां सरकार के विरोध हाथो में तकती लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है । विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जब 10 पैसे भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते थे तो बीजेपी नेता बड़े-बड़े प्रदर्शन किया करते थे लेकिन आज कितनी तेजी से पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ रहे हैं वह सरकार को दिखाई नहीं दे रहा है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से जो दूसरी चीजें हैं वह भी काफी महंगी हो गई है जिससे जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि एक तरफ Corona की वजह से लोग आर्थिक तौर पर मार झेल रहे हैं दूसरी ओर सरकार लगातार महंगाई की मार से जनता को मार रही है।

चिरंजीव राव ने कहा कि बीजेपी की आत्मा को जगाने के लिए उन्होंने आज ये विरोध प्रदर्शन किया है । क्योंकि जनता के दुख दर्द को बीजेपी सरकार ने समझ रही है । ऐसा ही चलता रहा तो बीजेपी का कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा ।