पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी राजेश कुमार भा.पु.से के दिशानिर्देशानुसार सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक देशी कट्टा व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान रेवाड़ी के हाऊसिंग बेस्टैक सोसायटी धारूहेड़ा निवासी अभिषेक उर्फ चिन्नू तथा रेवाड़ी की शिव कालोनी निवासी निरज के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की सीआईए रेवाड़ी पुलिस को गस्त के दौरान सुचना मिली की नसियाजी रोड गंदा नाला के
पास दो अवारा किस्म के लड़के खड़े हैं, जिनके पास अवैध हथियार हो सकते हैं। मिली सुचना पर सीआईए इन्चार्ज के नेतृत्व मे प्रधान सिपाही मनोज कुमार, इ.एच.सि. प्रवीन कुमार, सि. सतपाल व चालक सि. रमेश कुमार की
रैडिंग पार्टी तैयार करके पुलिस बताई गई जगह पर पहुंचे तो नसियाजी रोड़ गंदा नाला के पास दो नौजवान लड़के पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगे तब पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए दोनो लड़को को शक के आधार
पर काबू करके बारी- बारी से उनके नाम पते पूछे तो एक ने अपना नाम अभिषेक उर्फ चीनू निवासी 5F-376 SEC.7 हाउसिंग बोर्ड BPL बैस्टेक धारूहेड़ा थाना सैक्टर 6 धारूहेड़ा तथा दूसरे ने अपना नाम नीरज निवासी शिव कालोनी मकान नं. 490 गली नं. 3 रेवाड़ी बताया। उसके बाद दोनो काबू किए गए लड़को की तलाशी ली तो उनके पास एक देशी कट्टा व 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।
सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने बरामद हुए अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस को कब्जा मे लेकर दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी मे आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए रेवाड़ी पुलिस मामले कि गहनता से जांच कर रही है। दोनो आरोपियो ने पुछताछ मे शिव कालोनी मे गांव कालूवास निवासी गौरव नामक युवक कि गोली मारकर हत्या करने बारे खुलासा किया है। गौरव कि हत्या करने मे निरज मुख्य आरोपी है। दोनो आरोपियो को अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।