रेवाड़ी के गाँव चौकी नम्बर दो के ग्रामीणों सड़क के गड्ढों की समस्या से परेशान है. जिनका कहना है कि बार –बार शिकायतों के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. गाँव की फिरनी की खस्ता हालात और बेरली खुर्द गाँव को जोड़ने वाली सड़क में गहरे – गहरे गड्ढों से ग्रामीण परेशान है. इन गड्ढों के कारण आयें दिन हादसे भी सामने आ रहे है.
स्थानीय निवासी संदीप यादव , कंवर सिंह , जगदीश , वीरेंद्र यादव , वीरभान , सत्यवान ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारीयों को कई महीनों से शिकायत कर रहे है. और कोसली विधायक लक्ष्मण यादव को भी शिकायत कर चुके है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.