Home हरियाणा नवविवाहित जोड़ों को सरकार दें रही 1100 रूपए और मिठाई का डब्बा...

नवविवाहित जोड़ों को सरकार दें रही 1100 रूपए और मिठाई का डब्बा , जाने क्या है योजना

72
0

नवविवाहित जोड़ों को सरकार दें रही 1100 रूपए और मिठाई का डब्बा , जाने क्या है योजना

प्रदेश में विवाह पंजीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कल्याण विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना की शुरूआत की गई हैं। इस योजना के तहत विवाह के 30 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले दंपत्ति को प्रोत्साहन स्वरूप 1100 रूपये व मिठाई का डिब्बा दिया जाएगा। जो व्यक्ति इस विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में कवर नहीं होते, उन्हें मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

 

डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति की लड़की की शादी में 71 हजार रूपये तथा विधवा महिला की लड़की की शादी में 51 हजार रूप्ये तथा शेष अन्य सभी वर्गों की लड़की की शादी में 31 हजार रूपये देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति इस योजना में कवर नही होते उन्हें मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत विवाह के 30 दिन के अंदर पंजीकरण करवाने वाले दंपत्ति को प्रोत्साहन स्वरूप् 1100 रुपए व मिठाई का डिब्बा दिया जाता है। इस योजना का लाभ सभी वर्गों के नागरिक ले सकते हैं।

 

डीसी सिंह ने कहा कि विवाह के बाद सभी लोगों को रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाना चाहिए। भविष्य में भी विवाह पंजीकरण के काफी फायदे मिलते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही 30 दिन के अंदर-अंदर विवाह को पंजीकरण करवाने पर प्रोत्साहन स्वरूप 1100 रुपए व मिठाई का डिब्बा दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि वे अपने विवाह का रजिस्ट्रेशन शादी के 30 दिन के अंदर करवाएं और इस योजना का लाभ उठाएं।