मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव मालपुरा निवासी सुनीता ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अपने ही गांव की सीमा में विनायक होटल किराये पर लिया हुआ है। सोमवार देर रात अचानक होटल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते सबकुछ जलकर राख हो गया।
सुनीता की मानें तो होटल के मेन काउंटर में 50 हजार रुपए कैश रखे हुए थे। इतना ही नहीं 40 लाख रुपए से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया है। इसमें फ्रीज, कूलर, पंखे, प्रिंटर, काउंटर, 100 से ज्यादा टेबल, कुर्सियां, लाइट और फर्नीचर जल गया है। सूचना मिलते ही रेवाड़ी और धारूहेड़ा से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।
करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग की वजह सामने आई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। आग के कारण पूरा होटल जलकर राख हो चुका है।