Home रेवाड़ी संघी का बास के गोली चलाने के मामले दोनों पार्टियों पर केस...

संघी का बास के गोली चलाने के मामले दोनों पार्टियों पर केस दर्ज, चार आरोपी गिरफ्तार

105
0

जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला संघी का बास निवासी हरिराम ने कहा था कि शुक्रवार देर शाम वह अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां फॉर्च्यूनर कार में तीन-चार लोग पहुंचे और इशारा कर अपने पास बुलाया। गाड़ी में बैठे गौरव पंजाबी ने हरिराम से गांजा की मांग की थी। हरिराम द्वारा गांजा बेचने से इंकार करने पर पीछे बैठे युवक ने बंदूक निकाल कर गोली चला दी, लेकिन हरिराम के नीचे बैठ जाने के कारण वह बाल-बाल बच गए।

आरोपी प्रियव्रत और राकेश

दूसरे पक्ष पर भी मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज

वहीं दूसरे पक्ष ने पुलिस को दी शिकायत में शहर के मोहल्ला सरस्वती विहार निवासी गौरव व जिला झज्जर  के  बेरी निवासी राकेश कुमार ने कहा है कि शहर के मॉडल टाउन निवासी प्रियव्रत के सुरक्षाकर्मी है। 11 मार्च की शाम को वे बेरी से रेवाड़ी आए थे। संघी का बास मोहल्ला से गुजरते समय हरिराम के लड़कों से मामूली कहासुनी हो गई थी। हरिराम व उसके लड़कों ने गौरव के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आठ-दस लोग और आ गए। हमलावरों ने उनसे लाइसेंसी बंदूक (डोगा) छीन ली। तीनों के साथ डंडों व सरियों से मारपीट की और उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। वह किसी तरह वहां से भागे और ट्रामा सेंटर में उपचार कराया।

पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज करके सोमवार को मामले में दोनों पक्ष के चार आरोपियों रेवाड़ी के मॉडल टाउन निवासी प्रियव्रत उर्फ छोटू व झज्जर के बेरी निवासी राकेश कुमार तथा दूसरे पक्ष से रेवाड़ी के संघी का बास निवासी हरिराम व परमजीत उर्फ पम्मी को गिरफ्तार किया है।