पूर्व मंत्री कप्तान अजय सिंह यादव ने कहा की किसान अन्नदात्ता है उन से बीजेपी सरकार जिस तरह बर्ताव कर रही है वो निंदनीय है. और मोदी सरकार ने ऐसा करके अंग्रेजों के राज को भी अच्छा बता दिया है . उन्होंने कहा कि वो किसानों के धरना स्थल पर जाना चाहते है लेकिन किसानों ने किसी भी राजनितिक पार्टी से जुड़े लोगों को ना आने की अपील की है .इसलिए वो वहां नहीं जा रहें है.
आपको बता दें की दक्षिण हरियाणा में किसानों का विरोध ज्यादा देखने को नहीं मिला है . जिसपर कप्तान अजय यादव ने कहा की यहाँ के किसानों में रोष तो है लेकिन किसान यूनियन के पदाधिकारी सक्रिय नहीं है . और ना ही यहाँ अगुवाई करने के लिए कोई किसान नेता है . अगर यहाँ भी किसानों की अगुवाई करने के लिए किसान नेता हो तो यहाँ भी बड़े स्तर पर किसान सड़क पर उतरते .. कप्तान अजय सिंह यादव ने कहा की यहाँ के किसानों को अपने हक़ के लिए आवाज उठानी चाहिए ..बीजेपी सरकार ने किसानों को आतंकवादी तक बता दिया है . और किसान तो केवल एक ही मांग कर रहे है की 3 बिलों के आलावा एक चौथा बिल भी एमएसपी बरकरार रखने का भी सरकार ले आये .