जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव ने केंद्रीय बजट 2022-2023 का स्वागत करते हुए कहा कि, “यह बजट समाज के सभी वर्गों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है। यह बजट भारतीयों को सशक्त बनाने एवं देश की अर्थव्यवस्था के विकास में उनकी भागीदारी की सुनिश्चितता का प्रमाण है। राव ने कहा कि, “बजट में की गई घोषणाएं उद्यमिता, शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देने के साथ सभी प्रमुख क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं।”
आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सुदृढ़ करता 2022-23 का आम बजट देश के विकास की नई परिभाषा गढ़ेगा. इस सर्वस्पर्शी बजट के दूरगामी लाभ देश के सभी वर्गों के हित में योजनाओं की आगे बढ़ाएंगे एवं इसका लाभ गाँव, गरीब, मजदूर किसान से लेकर अंतिम छोर के नागरिक तक पहुंचेगा.
पूरा विश्व जहाँ एक ओर कोरोना महामारी की मार से अपनी अर्थव्यवस्था को सुरक्षित नहीं कर पाए, ऐसी विश्व व्यापि महामारी के समय में सभी देशवासियों का वैक्सीनेशन जैसे बड़े आर्थिक व्यय के बाद बाद भी देश की अर्थव्यवस्था की गति बनाए रखने में यह आम बजट बेहद सहायक सिद्ध होगा.
देश की सरकार और युवा जिस प्रकार से राष्ट्र को बना रहें हैं उसी दिशा में विजन के साथ इस बजट को बनाया गया है जिस प्रकार से अप्रत्यक्ष कर का संग्रह जीएसटी के रूप में बढ़ा है और इस बजट में इस कर संग्रह से साढ़े सात लाख करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु दिया जाना , निश्चित रूप से रोजगार जगत में एक बड़ा बदलाव आएगा और देश के होनहार युवाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं नौकरी दोनों ही रूप में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें
युवाओं के हित में हमेशा सजग रहते हुए काम करने वाले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिस दूरदर्शी सोच के साथ युवाओं को रोजगार में 75% आरक्षण जैसा ऐतिहासिक कदम बढ़ाकर प्रदेश के युवाओं के लिए लाभकारी कार्य किया है उसी प्रकार इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के साथ यह आम बजट युवाओं के भविष्य एवं रोजगार हेतु लाभकारी साबित होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से संघर्ष के कठिन समय में कर वृद्धि न करना देश वासियों के लिए एक बड़ी राहत है।”