Home रेवाड़ी गांव पाली में रक्तदान शिविर

गांव पाली में रक्तदान शिविर

71
0

गांव पाली में रक्तदान शिविर

रेवाडी, 1 सितंबर। स्वास्थ्य विभाग व रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से बुधवार को गांव पाली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 55 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेन्द्र ने सभी रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान महादान है।

जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में रक्तदान की बहुत महत्वता है। हम सभी स्वस्थ व्यक्तियों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की वजह से हम किसी की जिंदगी बचा सकें।