Home राष्ट्रीय SBI KYC Update: सेविंग खाते में KYC को लेकर बैंक ने बताई ये...

SBI KYC Update: सेविंग खाते में KYC को लेकर बैंक ने बताई ये बड़ी बात

66
0

SBI KYC Update: सेविंग खाते में KYC को लेकर बैंक ने बताई ये बड़ी बात

SBI ने कहा है की अगर आप समय समय पर केवाईसी को अपडेट नहीं करवाते हैं तो इस स्थिति में भविष्य में आपके द्वारा बैंक से किए जाने वाले लेनदेन पर रोक लग सकती है. क्योंकि केवाईसी के माध्यम से बैंक को अपने ग्राहक (Customer) को जानने का मौका मिलता है. ऐसे में जब कस्टमर केवाईसी अपडेट करा लेता है यानी कि वेरिफाई कर लेता है, तो ग्राहक के सभी ट्रांसजैक्शन बैंक की नजरों में होते हैं. इसके अलावा लेनदेन में कोई गड़बड़ी तो नहीं है, इस तरह की सभी जानकारी बैंक के पास होती है.अगर आप भी केवाईसी अपडेट कराना चाहते हैं, और किसी वजह से होम ब्रांच में जाकर इस काम को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो ऑनलाइन भी केवाईसी को अपडेट कराया जा सकता है. इसके लिए SBI ने खुद ग्राहकों को केवाईसी(KYC) अपडेट करने का तरीका बताया है.

 

SBI KYC Update: सेविंग खाते में KYC को लेकर बैंक ने बताई ये बड़ी बात

 

ग्राहक ने ट्वीट कर मांगी SBI से मदद

हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक ग्राहक ने ट्वीट कर बैंक से मदद मांगी. ग्राहक ने ट्वीट कर लिखा कि मैं एसबीआई का कस्टमर हूं, और किसी वजह से केवाईसी अपडेट करवाने के लिए बैंक के होम ब्रांच जाने में सक्षम नहीं हूं. तो बिना होम ब्रांच जाए केवाईसी को कैसे अपडेट कराया जा सकता है. ताकि बिना किसी दिक्कत के अपनी बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकें. एसबीआई ने भी ग्राहक के इस सवाल का ट्वीट कर जवाब दिया है.

 

जाने बिना होम ब्रांच जाएं, कैसे करा सकते हैं KYC अपडेट

नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए भी केवाईसी को अपडेट करा सकते हैं.

– ग्राहक अपने KYC डॉक्यूमेंट्स को लेकर किसी भी एसबीआई ब्रांच में जाएं
– किसी भी एसबीआई ब्रांच में जाकर KYC अपडेट हो जाएगी
– ग्राहक केवाईसी अपडेट कराने के लिए ईमेल या पोस्ट के जरिए भी अपनी एप्लीकेशन भेज सकते हैं
– बिना होम ब्रांच जाए भी ग्राहक अपडेट करा सकते हैं KYC
– एसबीआई की जिस भी ब्रांच में जाएं, अपने साथ KYC के ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स जरूर रखें

 

जरुरी दस्तावेज

– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– मतदाता पहचान पत्र
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पेंशन भुगतान आदेश