Home रेवाड़ी वाहन चालकों से पंजीकरण की निर्धारित फीस ही वसूलें ऑटो डीलर्स :...

वाहन चालकों से पंजीकरण की निर्धारित फीस ही वसूलें ऑटो डीलर्स : एसडीएम

63
0

एसडीएम सिद्धार्थ दहिया ने आमजन से आह्वान किया है कि वे ऑटो डीलर्स से वाहन खरीदते समय ऑटो डीलर्स से वाहन पंजीकरण की रसीद अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि कई ऑटो डीलर्स आम जनता से वाहन पंजीकरण के नाम पर मनमानी राशि वसूल कर रहे हैं जो कि गैरकानूनी है तथा इस अवैध वसूली पर लगाम लगाई जानी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति ऑटो डीलर्स से वाहन खरीदते समय वाहन पंजीकरण शुल्क की रसीद अवश्य प्राप्त करें ताकि उन्हें पता चल सके कि ऑटो डीलर्स उनसे निर्धारित राशि से अधिक राशि तो नहीं वसूल रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी ऑटो डीलर निर्धारित वाहन पंजीकरण शुल्क से अधिक राशि वसूलता हुआ पाया जाता है तो उसके खिला सख्त कार्यवाही की जाएगी।
 

दलालों के चंगुल में न फंसे आमजन :
एसडीएम सिद्धार्थ दहिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से आमजन की सुविधा के लिए सरल केन्द्र में वाहन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई हुई है। जहां पर आमजन अपने वाहन का पंजीकरण नियमानुसार करवा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन वाहन पंजीकरण के लिए दलालों के चंगुल में न फंसे और अपना कार्य स्वयं करवाएं।