Home पुलिस अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार

63
0

जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि गुप्त सूत्रों से सुचना मिली की हर्ष निवासी जैनाबाद डहीना थाना खोल जिला रेवाडी व एक उसका साथी नेहरू पार्क रेवाडी के सामने घुम रहे है। उनके पास अवैध हथियार है। यदि तुरंत कार्रवाई की जाये तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। पुलिस सुचना पर तुरंत नेहरु पार्क गई, जहां सुचना के अनुसार दो लड़के पार्क के पास खड़े थे।

पुलिस ने उनसे पूछताछ करके उनकी तलाशी ली तो हर्ष नाम के लड़के की जेब से एक देशी कट्टा तथा नवीन की जेब से एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों हर्ष व नवीन को गिरफ्तार करके अदालत से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था।

रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह देशी कट्टा व कारतूस रोजका निवासी अंकित से लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले में आरोपी अंकित को गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।