जांचकर्ता ने बताया की प्रमानन्द एक्स सरपंच जैनाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने रेलवे स्टेशन डहीना से धवाना रोड पर अपने माता पिता की मूर्ति लगवाई हुई है। उसके चारो तरफ लोहे की रेलिंग लगाई हुई है। जिसकी दरवाजे की रेलिंग चोरी हो गई है तथा राजकुमार पुत्र राधा कृष्ण की रेलवे स्टेशन डहीना से जैनाबाद वाले रास्ते पर दुकान है उनका लोहे का दरवाजा भी चोरी हो गया है।
पुलिस ने प्रमानन्द की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चोरी का मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरु की। बीती रात पुलिस ने मामले में एक आरोपी जैनाबाद निवासी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी किए गए लोहे के रेलिंग और गेट बरामद कर लिए हैं। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।