थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने हाथ में रिवाल्वर लेकर युवक का रास्ता रोकने का प्रयास करने व उसका पीछा करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के सेक्टर-4 निवासी तरुण के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता राजपाल पुत्र शिम्भु दयाल निवासी मोहल्ला छिप्पटवाडा रेवाड़ी ने गत 9 सितम्बर को पुलिस में शिकायत दी थी कि मै कल शाम 7 बजे अपनी अकेडमी से घर रामगढ रोड़ प्रजापति चौक की तरफ आ रहा था। तब रास्ते मे प्रजापति चौक के पास एक स्कोर्पियो, क्रेटा व वेगनआर गाड़ी मे कुछ लड़के सवार होकर आए। उनमे से एक लड़के तरुण के हाथ मे रिवाल्वर थी। उसने मुझे रोकने की कोशिश की। उनके हाथ में रिवाल्वर देखकर मैंने अपनी बाइक नहीं रोकी। तब उन्होंने कुछ दूरी तक मेरा पीछा किया। लेकिन मै वहां से भाग निकला।
पुलिस ने शिकायतकर्ता राजपाल की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी तरुण निवासी सेक्टर-4 रेवाड़ी को बीती शाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में एक आरोपी मांढैया कलां निवासी साहिल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।