गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश के मामले में थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत जगन गेट चौकी पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान लिसाना निवासी अमित के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया की सेक्टर-चार निवासी तरुण ने अपनी शिकायत में बताया था कि 22 दिसम्बर को मैं अपने दोस्त गांव खिजूरी निवासी अक्षय व मांढैया निवासी साहिल के साथ क्रेटा कार में केएलपी कालेज के सामने खड़ा था। अक्षय और साहिल दोनों केएलपी कालेज के छात्र है।
इसी दौरान मोहल्ला छिपटवाड़ा निवासी हन्नी मोटरसाइकिलों पर अपने करीब 14-15 साथियों के साथ पहुंचा और उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगाते हुए कार से नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन तरुण ने नीचे उतरने की बजाय कार को दौड़ा दिया। हमलावरों ने उनकी कार पर भी डंडों से हमला किया। तरुण कार लेकर हुडा बाईपास पर पहुंच गए और बदमाशों ने भी पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने नया गांव दौलतपुर चौक के निकट पीछे से फायरिंग कर दी। तभी एक गोली कार में जा लगी। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने तरुण की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जान से मारने व शस्त्र अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके एक आरोपी युधिष्ठिर को पहले ही गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ में नाम सामने आने पर पुलिस ने मामले में संलिप्त दो और आरोपियों उमेद उर्फ हन्नी व गोविन्द को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी हन्नी से मामले में प्रयोग की गई देशी पिस्टल बरामद की गई थी तथा आरोपी हन्नी को देशी पिस्टल उपलब्ध करवाने के लिए आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को पुलिस ने मामले में एक और आरोपी अमित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है।