Home राष्ट्रीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आज से दिया जाएगा प्रशिक्षण

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आज से दिया जाएगा प्रशिक्षण

64
0

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आज से दिया जाएगा प्रशिक्षण

 हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में खोले जाने वाले प्ले-स्कूलों को लेकर उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संगीता यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेनिंग कार्यक्रम जिला के सभी खंडों में दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। इस ट्रेनिग के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं, जो जिले के सभी खंडों के 1125 आंगनवाड़ी वर्करों को दो चरणों में प्रशिक्षण देंगे। प्रथम चरण में जिले में 166 प्ले स्कूल खोले जाएंगे।
सीडीपीओ की लगाई गई ड्यूटी
रेवाड़ी शहर व रेवाड़ी ग्रामीण के लिए सीडीपीओ शालू यादव, जाटूसाना के लिए सुमन यादव, खोल के लिए पुष्पा यादव, बावल व नाहड़ के लिए दीपिका सैनी को प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत रेवाड़ी ग्रामीण की 257, रेवाड़ी शहर की 108, जाटूसाना व खोल की 190-190, बावल की 228 तथा नाहड़ की 152 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
यह रहेगा ट्रेनिंग का शेड्यूल
प्रथम चरण में 31 अगस्त से 4 सितंबर तक तथा द्वितीय चरण में  6 से 10 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर  ट्रेनर्स द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों को ट्रेनिग दी जाएगी।
यहां-यहां दिया जाएगा प्रशिक्षण
रेवाड़ी शहर व रेवाड़ी ग्रामीण के लिए ढालियावास, बाल भवन व बीडीपीओ कार्यालय रेवाड़ी, जाटूसाना के लिए परखोतमपुर स्कूल, खोल के लिए पंचायत घर माजरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व बीडीपीओ खोल, बावल के लिए बालभवन बावल तथा नाहड़ के लिए रा.क.व.मा.वि. कोसली में ट्रेनिंग सैंटर बनाए गए हैं।
ये होंगे सुपरवाईजर और मास्टर ट्रेनर्स
प्रशिक्षण  हेतु रेवाड़ी ग्रामीण के लिए योगेश, वंदना, सिवानी, रामभतेरी, आरती, निशा, सीमा, पुष्पा, रेवाड़ी शहर के लिए सरोज, कांता, पुष्पा, रचना व सुष्मा, जाटूसाना के लिए अंतिम, माया, रीना, मंजू, नीरू व अंतिमा, खोल के लिए स्नेह, प्रियंका, एकता, सुशीला, राधा व सुजिता, बावल के लिए कमलेश, सबनम, स्नेहलता, सुदेश मंजू व ममता तथा नाहड़ के लिए नीतू, यूगांता, राजबाला, पिंकी, सरला व संतोष को सुपरवाईजर व मास्टर ट्रेनर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है।