Home रेवाड़ी जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में अमृत सरोवर मिशन अहम :...

जल संरक्षण व संवर्धन की दिशा में अमृत सरोवर मिशन अहम : डा.बनवारी लाल

75
0

हरियाणा में तालाब व जोहड़ों की हालात कैसी है ये किसी से छुपी नहीं है. वहीँ रेवाड़ी जिले की hबात करें तो अधिकाँश गाँवों में जोहड़ –तालाब गंदगी से अटे हुए है. जोहड़ में गन्दा पानी छोड़ा जाता है और बारिश के पानी का संरक्षण करने के लिए ग्राउंड पर उचित कदम नहीं उठायें जाते है. वैसे तो पानी बचाने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनायें चलाई हुई है. लेकिन इन योजनाओं का ज्यादा असर धरातल में नजर नहीं आता है. वजह है कि आम जनता का सहयोग नहीं मिल पाता है और अधिकारी योजना की ठीक तरह से अमलीजामा पहनाने की दिशा में काम नहीं करते है.

आज हम ये इसलिए कह रहे है क्योंकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अमृत सरोवर मिशन की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आज प्रदेश के 111 तालाबों को शामिल किया गया है. जिससे तलाबों का जीर्णोधार किया जायेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत से इस योजना की शुरुआत की है. वहीँ रेवाड़ी बावल हलके के कुंडल गाँव से सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल और रेवाड़ी हलके के बालियर खुर्द गाँव से विधायक चिरंजीव राव ने इस योजना का शुभारंभ किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के भाषण का प्रसारण भी रेवाड़ी के कार्यक्रमों में दिखाया गया है. इस योजना पर अगर ठीक तरीके से काम किया जाता है. तो वाक्य ही सूखे इलाके में गिने जाने वाले दक्षिण हरियाणा की तक़दीर बदल जायेगी. सरकार ने इस योजना को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए हरियाणा तालाब एवं दूषित जल संसाधन प्राधिकरण का गठन किया है. ताकि भविष्य में बड़े जल संकट जैसे हालात पैदा ना हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी बचाने के लिए सरकार की तरफ से काफी ppप्रयास किये जा रहे है. कोई भी योजना सफल तब होती है जब उसमें जनभागेदारी हो. इसलिए आने वाली पीढ़ी के लिये सभी सहयोग करें और जल संरक्षण करें.  

Previous articleरेवाड़ी में शादी का झांसा देकर पुजारी की बेटी से दुष्कर्म
Next articleसोलर वे के नाम पर चिटफंड कंपनी बनाकर 57 लाख की धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार