मिली जानकारी के अनुसार झज्जर शहर के बेरी गेट क्षेत्र में स्थित कत्था फैक्टरी में देर रात अमोनियां गैस के रिसाव से हड़कंप मच गया है. जिससे आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी , उल्टियां शुरू हो गई. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से एडीसी, एसडीएम व डीएसपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके अलावा दमकल की गाड़ियाँ भी मौके पर पहुंच गईं और वहां छिड़काव कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. फिलहाल गैस पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
मामले को लेकर उठ रहे हैं सवाल
तमाम प्रशासनिक अधिकारी वहां मौजूद हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आसपास के लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं कि शहर के बीचों-बीच यह फैक्ट्री किसके शह पर चल रही है. शहर के लोग इसका लगातार विरोध करते रहे हैं. आज जैसे ही गैस का रिसाव हुआ लोगों में भय का माहौल बन गया. लोग घरों के बाहर खड़े रहे, हालांकि प्रशासन को सूचना मिलते ही प्रशासन ने स्थिति को संभाला और दमकल की गाड़ियों ने फैक्ट्री के अंदर पहुंचकर पानी का छिड़काव किया. आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.
हालात हैं काबू में
फिलहाल किसी भी तरह से जानमाल की हानि नहीं हुई है, हालांकि सभी को प्रशासन ने फेैक्ट्री के अंदर जाने से रोक दिया गया है. अंदर का माहौल क्या है.अभी कुछ पता नहीं चल रहा है. लेकिन हालात पर काबू पाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हाल ही में अंबाला के एक गैस गोदाम में रखे सिलिंडरों के ढेर में आग लग गई थी. सिलिंडर से आग निकलते ही गोदाम में काम करने वालों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने अग्नि सुरक्षा उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया. यह देख स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई. मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची और गोदाम का जायजा लेने के बाद आग लगने वाले सिलिंडरों पर पानी की बौछार भी की. साथ ही जिन खाली सिलिंडरों से गैस लीक हुआ उन्हें भी हटा लिया गया.राहत की बात यह रही कि यह आग भरे हुए सिलिंडरों में नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पुलिस ने कराई मुनादी
पुलिस की राइडरों मुनादी की जा रही है कि लोग जागते रहें और पंखा भी न चलाएं. अगर गैस का कोई प्रभाव किसी भी व्यक्ति पर होता हे तो तुरंत प्रशासन को बताए पांच एंबुलेंस मौके पर बुलाई गई हैं. देर रात तक अधिकारी और दमकल मौके पर डटी थी.
दमकल के दो कर्मचारियों की हालत खराब
राहत बचाव कार्य के लिए पहुंचे दमकल के दो कर्मचारियों की भी हालत खराब हो गई. इसके बाद दो एंबुलेंस मौके पर भेजी. इसके अलावा दो दमकल केंद्र की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची हैं.