Home पुलिस रेवाड़ी में अमित शाह के PSO के घर चोरी

रेवाड़ी में अमित शाह के PSO के घर चोरी

87
0

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव चिल्हड़ निवासी नरेन्द्र यादव दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। फिलहाल वह गृहमंत्री अमित शाह के PSO है। शुक्रवार की रात चोर उनके घर में दाखिल हुए और कमरे में रखी संदूक का ताला तोड़कर वहां से आभूषण और कैश चोरी कर ले गए। इसके साथ ही चोरों ने पड़ोस में रहने वाले नरेन्द्र के चाचा दयानंद यादव के घर को भी निशाना बनाया और यहां से करीब 5 लाख रुपए के आभूषण और 1.75 लाख कैश चोरी कर ले गए। दयानंद यादव BSF से रिटायर्ड इंस्पेक्टर है। शनिवार सुबह घर का सारा सामान बिखरा हुआ देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घर से चोरों द्वारा छोड़े गए चाकू को बरामद किया है।

5 किलो घी भी ले गए साथ

गृहमंत्री अमित शाह के PSO नरेन्द्र यादव के घर में रसोई में रखा 5 किलो घी भी बदमाश चोरी कर ले गए। पुलिस चोरी हुए सामान और कैश के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। बता दें कि पिछले काफी समय से रेवाड़ी जिले में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। हर दिन चोर किसी ना किसी घर को निशाना बना रहे है।