बीती रात जुलाना में दुर्गा मंदिर वाली गली में स्थित पीएनबी बैंक (Punjab National Bank) की शाखा में चोरों ने दीवार तोड़कर चोरी करने की कोशिश की.चोर स्ट्रांग रूम की दीवार तक पहुँचने में कामयाब तो हो गए लेकिन चोरी करने में नाकामयाब हो गए.जिसके चलते चोर ने बैंक प्रबंधन को चुनौती देते हुए स्ट्रांग रूम की दीवार पर लिख दिया ट्राई अगेन बैंक प्रॉमिस.इस घटना का पता तब चला जब सुबह सोमवार को बैंक को खोला गया.
घटना की सूचना पाकर बैंक प्रबंधन तथा पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया. चोरी की कोशिश की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जुलाना थाना पुलिस ने बैंक प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी.
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक चोर बैंक में साइड के प्लॉट की साइड से दीवार को तोड़ कर घुसता है और बैंक के स्ट्रांग रूम की दीवार को तोड़ने का प्रयास करता है. दीवार नही टूटने पर चोर दीवार पर बैंक को चैलेंज देता है और लिखता है कि इस बार तो कामयाब नही हो पाया लेकिन अगली बार फिर कोशिश करूंगा. चोर ने दीवार पर लिखा ट्राई अगेन बैंक प्रोमिश. बैंक पिछले दो दिनों से बंद था.सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है चोर साथ लगते खाली प्लॉट से दीवार तोड़कर अंदर घुसता है। चोर रविवार को दिन में लगभग 11 बजकर 38 मिनट पर बैंक में प्रवेश करता है और फिर कैमरे की तार को काट देता है। चोर ने फिर स्ट्रांग रूम को तोड़ने का काफी प्रयास किया। लेकिन दीवार तोड़ने में नाकाम रहने पर चोर ने रूम की दीवार पर बैंक को ही चैलेंज कर दिया और लिखा कि ट्राई अगेन बैंक प्रोमिस.
जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि पीएनबी बैंक की दीवार टूटी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया एक चोर बैंक में दीवार तोड़कर अंदर घुसा है. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बैंक से चोर कैश नही ले जा सका. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.