Home पुलिस ईको गाड़ी का साइलेंसर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

ईको गाड़ी का साइलेंसर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

76
0

ईको गाड़ी का साइलेंसर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

सेक्टर-6 थाना धारूहेड़ा पुलिस ने ईको गाड़ी का साइलेंसर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नूंह जिले के उलेटा निवासी राहुल खान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से चोरी किया गया साइलेंसर बरामद किया गया। आरोपी चोरी के अन्य मामले में किशनगढ़ जेल में बंद था।

 

जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि सुरेंद्र कुमार निवासी सेक्टर-6 धारूहेड़ा ने बताया की मैं लाइफ लाँग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बतौर ड्राइवर नौकरी करता हूँ तथा दिनांक 18.10.21 को समय करीब 11.45 AM अपनी ईको गाड़ी को लेकर नगर पालिका धारूहेड़ा गया था। जो मै गाड़ी को गेट के पास खड़ी करके अन्दर चला गया और जब एक घण्टे बाद वापिस आया तो मैने गाड़ी को स्टार्ट किया तो गाडी की आवाज दूसरी तरह की थी। मैंने गाड़ी को चेक किया तो उसमें साइलेंसर नहीं था। जो मेरी गाड़ी का साइलेंसर चोरी हो गया जो किसी ना पता नामालूम व्यक्ति ने चोरी कर लिया जो मुझे अब तक नहीं मिला है।

ईको गाड़ी का साइलेंसर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस को मामले में आरोपी के बारे में सुराग मिला की आरोपी चोरी के अन्य मामले में किशनगढ़ जेल में बंद है। पुलिस ने आरोपी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया।