Home पुलिस नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने पर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने पर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

78
0

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने पर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

बावल थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के गांव कुराना निवासी सुभाष के रूप में हुई है।

 

जांचकर्ता ने बताया की एक महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि 19 दिसंबर 2021 को उसकी 16 वर्षीय बेटी सब्जी लेने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने बावल थाना में शिकायत देकर युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने नाबालिग को 30 जनवरी को बरामद कर लिया था और अदालत में बयान दर्ज कराए थे। नाबालिग ने युवक पर अपहरण कर अपने साथ ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने पर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट का भी मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक एक हलवाई के यहां काम करता था और नाबालिग के घर में ही रहता था। पुलिस ने मंगलवार की शाम आरोपी युवक सुभाष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।