थाना रामपुरा रेवाड़ी पुलिस ने दहेज की मांग से परेशान विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव लाधुवास अहीर निवासी हेमंत के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया कि मृतका के पिता कृष्ण कुमार पुत्र श्री सुभाषचन्द निवासी साल्हावास जिला झज्जर ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मेरी बेटी की शादी 10 दिसंबर 2019 को हेमन्त निवासी लाधुवास अहीर जिला रेवाडी के साथ हुई थी। हेमन्त मेरी लडकी को अधिक दहेज व मोटरसाईकिल लाने के लिए बार-बार मांग कर रहा था व उस पर मानसिक दबाव डाल रहा था। मेरी मोटरसाईकिल देने की गुंजायश नही थी लेकिन फिर भी हेमन्त व उसका परिवार मोटरसाईकिल की मांग को लेकर मेरी लड़की को प्रताडित कर रहा था। इसी दौरान 23 अगस्त को मुझे फोन पर सुचना मिली कि मेरी लड़की ने ससुराल पक्ष की दहेज की मांग व दबाव से तंग आकर कमरे की छत पर लगे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी पति हेमंत कुमार उर्फ दीपक निवासी लाधुवास अहीर थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।