Home रेवाड़ी दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

103
0

जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की बीरपाल निवाशी नंदरामपुर बास धारूहेड़ा ने अपनी शिकायत में बताया कि मैने नन्दरामपुर बास बस स्टैण्ड पर मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान कर रखी है। मैंने अपनी दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा रखे हैं। मैं 11 मार्च  को खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने गया हुआ था। पीछे से मेरी दुकान से कैमरे तोड़ कर चोरी कर लिए गए। मैंने वापस आकर देखा तो मेरी दुकान के कैमरे नहीं मिले।

पुलिस ने बीरपाल की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में आरोपी नंदरामपुर बास धारूहेड़ा निवासी मनीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए कैमरे बरामद कर लिए। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।