Home रेवाड़ी विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

67
0

विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी इकाई द्वारा विद्यार्थी की मांगों को लेकर प्राचार्य महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा । जिसमें उन्होंने महाविद्यालय में आ रही परेशानियों से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया । विद्यार्थियों से बातचीत में उन्होंने बताया कि पाइप चोक हो जाने के कारण ओवरफ्लोर जैसी समस्या हो जाती है । जिससे पूरे शौचालय में पानी भर जाता है  । पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है। शौचालय में गंदा पानी होने से कई प्रकार की बीमारियों से भी संकेत है। जिससे विद्यार्थी बीमार भी पड़ सकते हैं।

अभाविप जिला कार्यालय मंत्री व जिला मीडिया संयोजक योगेश भारद्वाज ने बताया कि महाविद्यालय मैं लगभग 300 से अधिक छात्र व छात्राएं पढ़ने आते हैं इसलिए सभी मूलभूत सुविधाओं का होना बहुत आवश्यक है ।  कॉलेज की छात्रा प्रभा ने बताया कि महाविद्यालय में इन सभी मूलभूत सुविधाओं का होना अति आवश्यक है । जिससे विद्यार्थियों को की समस्याओं का सामना ना करना पड़े । महाविद्यालय प्रशासन ने जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर तरुण, गौरव, धर्मवीर चेतन, चांदनी, आरती, आशु, व अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।