Home पुलिस ऑटो में महिला के बैग में चोरी करने के मामले में एक...

ऑटो में महिला के बैग में चोरी करने के मामले में एक महिला गिरफ्तार

74
0

जांच अधिकारी ने बताया कि अमित कुमारी पुत्री श्री ओमप्रकाश गांव चेलावास थाना कनीना जिला महेंद्रगढ़ ने अपनी शिकायत में बताया की मैं सरकारी अस्पताल रेवाडी में अपने निजी कार्य के लिए आई थी। मैं अपने काम से फारिक होकर अपने घर जाने के लिये यादव मेडिकल स्टोर के पास सर्कुलर रोड पर ऑटो का इंतजार कर रही थी।

जो मेरे पास मेरा पिठ्ठु बैग जिसके अंदर मेरा पर्स के अन्दर लगभग 5-6 हजार रुपए , मेरा आधार कार्ड , मेट्रो कार्ड तथा मेरे फोटो थे। कुछ समय बाद ही एक ऑटो जैन स्कुल की तरफ से आया, जिसमें मै बैठ गई। करीब 100 मीटर बाद ही एक औरत व एक उसके साथ लड़की थी, आकर मेरे पास ऑटो में बैठ गई। वह औरत व लडकी नाईवाली चौक पर उतर गई। जब मै बस स्टैण्ड पर पहुची तो मैंने देखा मेरा पर्स चोरी हो गया।

पुलिस ने अमित कुमारी की शिकयत पर चोरी का मामला दर्ज करके आरोपी महिला की तलाश शुरु की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को तलाश करके गिरफ्तार कर लिया।