हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से 25 से 27 फरवरी तक हरियाणा प्रदेश के जिला भिवानी में भिवानी के सैक्टर 13 के पास हुडा ग्राऊंड मे 38वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के दौरान पशुओं की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
कल भिवानी में शुरू हुई इस राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी में पूरे हरियाणा के पशुपालक अपने एक से बढ़कर एक पशुपालकों को लेकर आए हुए हैं। देसी गाय, गिर, जर्सी, साहीवाल, मुर्राह, सांड और झोटों समेत बकरी और ऊंट भी इस मेले में शिरकत कर रहे हैं। कल शुरू हुई इस पशु प्रदर्शनी में बाबा का सफेद घोड़ा भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कारी गांव के महंत भी मेले में अपना दूध जैसा सफेद घोड़ा लेकर पहुंचे,जिसका नाम मंगल है। उसकी रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है। इस घोड़े की ऊंचाई और खूबसूरती को देखने के बाद में लोगो की आँखे इससे हट ही नही रही थी। उसे देखने के लिए भी काफी लोगों की भीड़ जुट रही है।
घोड़े के मालिक बाबा ने बताया कि वो बेरी मेले से इस घोड़े को सत्तर हजार रुपये में लेकर आए थे। उनके डेरे की परंपरा है कि आठ सौ साल से महंत के साथ एक घोड़ा भी यहां रहता है। इस घोड़े को डेरे की गायों का दूध पिलाया जाता है। इस सफ़ेद घोड़े को चूरमा भी बहुत पसंद है। इस घोड़े को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।