Home हरियाणा रेवाड़ी में स्वामित्व योजना का कार्य 24 अप्रैल तक पूरा करने का...

रेवाड़ी में स्वामित्व योजना का कार्य 24 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य

78
0

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को स्वामित्व योजना के तहत आयोजित वीसी में प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए प्रोपर्टी कार्ड वितरण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक कम से कम 50 प्रतिशत प्रोपर्टी कार्ड उनके लाभार्थियों को मिल जाने चाहिए तथा 24 अप्रैल तक यह कार्य शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाए। डीसी यशेन्द्र सिंह ने मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेवाड़ी के पांच गांव पांचौर, तुर्कियावास, मंगलेश्वर, बीकानेर व गंगायचा अहीर के मैप अभी तक प्रशासन को प्राप्त नहीं हुए जिसके लिए प्रशासन के अधिकारी लगातार संपर्क में है।

इस पर मुख्य सचिव ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि रेवाड़ी जिला को उक्त गांवों के मैप जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में अब तक 57 हजार प्रोपर्टी कार्ड का कार्य पूरा कर लिया गया है, जिन्हें संबंधित ग्राम पांचयतों में वितरित किया जाना है। वीसी उपरांत डीसी यशेन्द्र सिंह ने स्वामित्व योजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जिला के सभी गांवों के लोगों को उनका मालिकाना हक दिए जाने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि आगामी 20 अप्रैल तक प्रोपर्टी कार्ड से संबंधित शत प्रतिशत कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी कार्ड वितरण के लिए जिले के ग्राम सचिव व पटवारियों का रोस्टर तैयार किया जाए तथा रोस्टर के अनुसार प्रोपर्टी कार्ड वितरण किया जाए। इसके लिए संबंधित एसडीएम की निगरानी में तहसीलदार, नायब तहसीलदार , डीडीपीओ व बीडीपीओ की टीम गठित की जांच जो प्रोपर्टी वितरण के कार्य की रेंडम चेकिंग करेगी। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सिद्धार्थ दहिया, एसडीएम बावल संजीव कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, डीआरओ राकेश छोक्कर, तहसीलदारर व बीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।