Home राष्ट्रीय सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से की रीयल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली...

सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से की रीयल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली की लॉंचिंग

75
0

सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से की रीयल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली की लॉंचिंग

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आज रीयल टाइम डेटा अधिग्रहण प्रणाली (आरटीडीएएस) की जो लॉंचिंग की गई है इससे रेवाड़ी जिले को अवश्य लाभ मिलेगा।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने सीएम की वीसी के उपरांत सिंचाई, जनस्वास्थ्य एवं मिकाडा के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रणाली से पानी की चोरी तथा पानी के व्यर्थ बहाव के कारणों का पता चल सकेगा, जिससे अधिकारी पानी की चोरी तथा पानी के व्यर्थ बहाव पर तुरंत अंकुश लगाने में सफल हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा में होने के कारण रेवाड़ी जिला में गर्मियों के दौरान पानी की मांग बढ़ जाती है। इस प्रणाली के लागू होने से इस क्षेत्र को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा।

डीसी ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद जरूरी है। सरकार जल संरक्षण के लिए प्रयासरत है और पानी के बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार की ओर से मेरा पानी मेरी विरासत, अटल भू-जल, जल शक्ति अभियान जैसे अहम कार्यक्रम चलाकर लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ी को जल की किल्लत का सामना न करना पड़े।