Home राष्ट्रीय बसताड़ा लाठीचार्ज मामले में  मृतक सुशिल काजल के परिवार को दी नौकरी

बसताड़ा लाठीचार्ज मामले में  मृतक सुशिल काजल के परिवार को दी नौकरी

82
0

बसताड़ा लाठीचार्ज मामले में  मृतक सुशिल काजल के परिवार को दी नौकरी

बसताड़ा टोल पर लाठीचार्ज में मृतक सुशील के परिवार के दो सदस्यों को सोमवार को नौकरी मिल गई। प्रशासन ने दोनों को शुगर मिल में ज्वॉइन करवाया है । MA पास बेटे साहिल को क्लर्क पद पर तैनाती करते हुए डिस्पैच विभाग में नियुक्त किया। वहीं B.Com. पास पुत्रवधू को अकाउंट विभाग में लगाया गया।

10 सितंबर की रात 9:30 बजे तक चली प्रशासन व किसानों के बीच की वार्ता में तय हुआ था कि मृतक सुशील के परिवार को दो नौकरियां सेंक्शन डीसी पद पर दी जाएंगी। इस मांग को सात दिन में पूरा कर दिया जाएगा। प्रशासन इन सात दिनों को वर्किंग दिनों में काउंट कर रहा है। ऐसे में सात दिन सोमवार को ही पूरे हो रहे हैं। सोमवार को ही प्रशासन ने वायदे के मुताबिक शुगर मिल में नौकरी दे दी गई है ।