असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए रेवाड़ी के रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑयल टर्मिनल पर एक कैम्प का आयोजन किया गया. जिस कैम्प का उद्घाटन करनाल के सहायक श्रम आयुक्त जयदीप यादव ने किया. इस मौके पर असंगठित श्रमिकों सहित रेवाड़ी की सभी तेल कंपनियों के टर्मिनल मैनेजर भी मौजूद रहे।
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और रिलायंस इंडस्ट्रीज के तेल टर्मिनलों के आसपास के गांवों में विशेष रूप से तेल टैंकरों के चालक दल के श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा के लिए पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है। जयदीप यादव ने ग्रामीणों की सभा और तेल टैंकर चालक दल को पंजीकरण की आवश्यकता और लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने श्रमिको को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि केवल पंजीकृत श्रमिक ही दुर्घटना होने पर दो लाख के बीमा जैसी योजनाओं का लाभ ले सकता है. इसलिए सभी पंजीकरण जरुर कराएँ .
उन्होंने कहा कि सभी का पंजीकरण करने के लिए तेल टर्मिनलों के आसपास कुछ दिनों तक पंजीकरण शिविर जारी जारी रखे जायें ताकि कोई भी असंगठित श्रमिक छूटे ना .