रेवाड़ी अपडेट : सरकार द्वारा किसानों की मांगे माने जाने के ऐलान के बाद किसानों ने भी घर वापिस करने का गुरूवार का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से ही धरना स्थलों से किसान वापिस अपने घर लौट रहे है. दिल्ली –जयपुर हाइवे पर राजस्थान की सीमा में बैठे किसानों ने भी अपने टेंट हटाने शुरू कर दी थे. जो आज शाम तक काफी हद तक हटा दिए गए. यानी अगले एक –दो दिनों में यातयात हाइवे पर सामान्य रूप से चालू हो जाएगा. किसान नेता योगेन्द्र यादव आज दोपहर में जयसिंहपुर खेडा बॉर्डर पहुँचे.
योगेन्द्र यादव ने कहा कि किसानों ने यहाँ 13 दिसम्बर से आन्दोलन शुरू किया था और अब ठीक एक साल के बाद अपनी मांगे मनवाने के बाद घर वापिसी कर रहे है. लेकिन किसानों के लिए संघर्ष उनका लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन से किसान की इज्जत बढ़ी है . किसानों की राजनितिक हैसियत बढ़ी है. और सबसे बढ़ी बात ये कि किसान अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हुए है.
आपको बता दें कि सरकार के मंत्री कह रहे है कि किसानों ने धरना खत्म करने में देरी की है. लेकिन देर आये दुरुस्त आयें . जिसके जवाब में योगेन्द्र यादव ने कहा कि देरी किसानों ने नहीं सरकार ने की है. अगर मोदी सरकार पहले ही किसानों की मांग मान लेती तो सस्ते में पीछा छुट जाता.