Home हरियाणा दिल्ली-शाहजहाँपुर आरआरटीएस का निर्माण कार्य शीघ्र होगा शुरू- राव इंद्रजीत

दिल्ली-शाहजहाँपुर आरआरटीएस का निर्माण कार्य शीघ्र होगा शुरू- राव इंद्रजीत

9
0
delhi gurugram rewari metro rrts

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि दिल्ली से शाहजहाँपुर तक आरआरटीएस का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट से पूर्व इस मामले पर उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से दूरभाष पर बात कर इस योजना के संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी करने का अनुरोध किया है।

 

राव ने बताया कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने उन्हें बताया कि योजना पर क़रीब 22 हज़ार करोड़ रुपए की लागत आएगी और जल्द ही हरियाणा को यह सौग़ात मिलेगी। राव ने कहा कि यह योजना सार्वजनिक यातायात के क्षेत्र में क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी और यहाँ के लोगों की दिल्ली व राजस्थान की यात्रा सुगम बन सकेगी।

राव इंद्रजीत ने यह जानकारी देते हुए ख़ुलासा भी किया कि पूर्व में यह योजना संशोधित कर प्रथम चरण में दिल्ली से धारूहेड़ा तक प्रथम चरण में करने का प्रस्ताव अधिकारियों की ओर से दिया गया था। लोक सभा चुनाव के दौरान जब लोगों ने उन्हें यह जानकारी दी तो उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से बात कर इसे प्रथम चरण में शाहजापुर तक ही करने का अनुरोध किया था।

 

राव ने बताया कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने भी प्रथम चरण में इसके दिल्ली से शाहजहांपुर तक ही करने के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है . राव ने बताया कि दिल्ली- शाहजापुर प्रथम चरण में क़रीब सौ किलोमीटर लंबाई के इस मार्ग पर रेल गुरुग्राम, मानेसर, बिलासपुर , धारूहेड़ा , रेवाड़ी , बावल नीमराणा होते हुए शाहजहाँपुर तक जाएगी।

राव ने कहा कि इस रूट पर क़रीब 22 स्टेशन प्रस्तावित है जिनके बारे में कार्ययोजना तैयार की जा रही है। राव ने यह भी बताया कि इस योजना की पूर्व मे स्वीकृति दिल्ली के महिपालपुर से टर्न कर गुरुग्राम के पुराने दिल्ली रोड सिग्नेचर टावर होते हुए जाना था लेकिन बाद में इसे रिवाइज कर दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के साथ सरहौल बॉर्डर होते हुए हाईवे के साथ साथ ले जाने का प्रस्ताव किया गया।

 

यह योजना के तहत अब साइबर सिटी , इफको चौक, राजीव चौक होते हुए मानेसर की ओर जाएगी। राव ने बताया कि दिल्ली में गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक तक यह योजना अंडरग्राउंड रहेगी और हीरो होंडा चौक के बाद पिल्लर पर शाहजापुर तक जाएगी