Home रेवाड़ी रेवाड़ी के नए बस स्टैंड का इंतजार, फ़रवरी माह में टेंडर के...

रेवाड़ी के नए बस स्टैंड का इंतजार, फ़रवरी माह में टेंडर के बाद शुरू हो सकता है निर्माण !

14
0
Waiting for the new bus stand of Rewari

करीबन दो दशक के इन्तजार के बाद रेवाड़ी के नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. उम्मीद है कि फ़रवरी माह में टेंडर प्रकिया पूरी कर ली जायें और फिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायें. जिसके लिए करीबन 65 करोड़ रूपए का बजट जारी हो चुका है. जो राशी पीडब्ल्यूडी विभाग को ट्रांसफर भी कर दी गई है. बस अब इंतजार है टेंडर के बाद निर्माण कार्य शुरू होने का.

 

बता दें कि रेवाड़ी शहर में नए बस स्टैंड बनाने की मांग पुरानी है। तत्कालीन कॉंग्रेस सरकार ने शहर के प्रजापति चौक पर नए बस स्टैंड बनाने के लिए आधारशिला रखी थी। लेकिन जमीन पर कोर्ट केस होने के कारण बस स्टैंड की बात सिरे नहीं चढ़ी, फिर भाजपा सरकार की दूसरी पारी में कोर्ट केस क्लियर हुआ, लेकिन कोर्ट केस क्लियर होने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका,

अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जब भी नए बस स्टैंड के बारे में सवाल पूछा जाता तब यहीं कहा जाता था कि फ़ाइल अप्रूवल के लिए चड़ीगढ़ भेजी गई है. जिसके बाद अब लम्बे इन्तजार के बाद बाद हाल में ही सरकार ने नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए बजट को मंजूरी दी.

 

साथ ही आपको बता दें कि रेवाड़ी शहर के बाईपास स्थित प्रजापति चौक पर करीबन 65 करोड़ की लागत से 20 एकड़ जमीन पर नया बस स्टैंड बनना है। जिसमें 3 एकड़ पर एलेक्ट्रिक बसों के लिए और 17 एकड़ पर बस अड्डा और वर्कशॉप बनाना प्रस्तावित है।

जानकारी के मुताबिक बस के निर्माण के लिए राशी पीडब्ल्यूडी विभाग को भेज दी गई है. अब फ़रवरी माह में टेंडर निकाला जायेगा. जैसे ही टेंडर अलोट होगा निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा