गोली मारकर घायल करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार |
थाना रामपुरा पुलिस ने गोली मारकर घायल करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के गाँव औलांत निवासी मिलन कुमार व जय सिंह उर्फ राणा उर्फ सोनू के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता अनिल उर्फ मोनू निवासी धनौंरा जिला रेवाडी ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि गत 29 मई को वो अपने दोस्त सन्दीप व अभिषेक उर्फ गोलू के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर गांव कुमरौदा मे अपनी भुआ के घर आए थे। कुछ समय वहाँ रूककर हम रात को मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने गाँव धनौरा की तरफ चल दिए। इसी दौरान हम रास्ता भटक गए। हमे नैनसुखपुरा होकर अपने गांव को जाना था और हम गलती से महेन्द्रगढ रोड पर आ गए और नांगल मून्दी गांव के पास पहुंच गए। इसके बाद किसी से रास्ता पूछकर रेवाडी की तरफ चल दिए।
इसके बाद हम महेन्द्रगढ रोड पर जाडरा फाटक के नजदीक पहुंचे तो हमारे पीछे से एक सफेद रंग स्कारपियो गाड़ी हमारे बगल में आई और उसके चालक ने हमे हाथ का इशारा करके रुकने को कहा तो मैने अपनी मोटरसाईकिल को साईड मे रोक दी। स्कार्पियो गाड़ी में दो-तीन लोग और बैठे थे। तब स्कारपियो चालक ने हमसे पूछा की तुम सब कहाँ जा रहे हो। हमने बताया कि हम रास्ता भूल गए हैं और अपने गाँव धनौरा जा रहे हैं। जिस पर गाड़ी चालक हमसे बहस करने लगा और गुस्से में आकर अपनी बगल से पिस्टल निकाला और पिस्टल से मुझे मारने के लिये गोली चला दी।
गोली मेरी दाहिने हाथ के बाजू पर लगी। इसके बाद मैं घायल अवस्था में अपने दोस्तों सहित मोटरसाईकिल लेकर बचाव करते हुए मौके से भागने लगा तथा स्कारपियो चालक ने अपनी गाड़ी हमारे पीछे लगा रखी थी। थोडा चलते ही मैंने अपनी मोटरसाईकिल गांव जाडरा की फाटक की तरफ मोड़ दी। और स्कोर्पियो चालक गाड़ी लेकर रेवाड़ी की तरफ निकल गया। इसके बाद मैंने घटना की सुचना पुलिस को दी तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने शिकायत कर्ता के बयान पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।