- विजय हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- 29 मई को गांव मुण्डनवास कमालपुर मे गोली मारकर की थी युवक के हत्या
- हत्या करने मे शामिल 2 महिला सहित कुल 7 आरोपियो को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार |
गाँव मुंडनवास कमालपुर में 29 मई को हुए विजय हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को कसौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी कर रही थी , इस दौरान पुलिस ने वारदात में शामिल और आरोपियों को पनाह देने वाले लोगों सहित दो महिला सहित 7 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था . जिसके बाद वारदात का मुख्य आरोपी भूपेन्द्र उर्फ़ मोंगली को पुलिस ने अब काबू कर लिया है . भूपेन्द्र उर्फ़ मोंगली पर उसी के चचेरे भाई कि हत्या का आरोप है .
पुलिस ने बताया कि गत 29 मई को दोपहर के समय भूपेन्द्र उर्फ मोगंली, उसका भाई बिरसिंह व उनकी पत्नि अपने पिता दुलीचन्द व मां के साथ झगडा करके मारपीट कर रहे थे। दुलीचन्द के द्वारा आवाज लगाने पर उसका छोटा भाई सुभाष व उसका भतीजा भीम वंहा पर आकर उनको समझाने लगे थे। तब उन्होने सुभाष के साथ भी मारपीट करनी शुरु कर दी थी। अपने पिता सुभाष की आवाज सुनकर उनके दोनो बेटे विजय ओर ब्रहमप्रकाश वहां पर आए तो भूपेन्द्र उर्फ मोगली, उसकी पत्नी कविता, सोनू पत्नि बीरसिंह व बीरसिंह ने उनके साथ मारपीट करके उन पर गोलियाँ चला दी। गोली लगने से विजय पुत्र सुभाष की मौत हो गई तथा उसका भाई ब्रहमप्रकाश घायल हो गया था।
इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत दो महिला सहित चार पर केस दर्ज किया था. पकडे गए आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। ताकि पुलिस सभी सवालों के जवाब जान सकें .