Home पुलिस जमीनी विवाद में ट्रेक्टर चढ़ाकर हत्या का प्रयास करने वाले तीन चढ़े...

जमीनी विवाद में ट्रेक्टर चढ़ाकर हत्या का प्रयास करने वाले तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

59
0

जमीनी विवाद में ट्रेक्टर चढ़ाकर हत्या का प्रयास करने वाले तीन चढ़े पुलिस के हत्थे |

थाना जाटूसाना पुलिस ने जमीनी विवाद मे लाठी डंडो से हमला करने व टैक्टर चढाकर हत्या का प्रयास करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी जिले गांव लाला निवासी संजय, अंकुश व अरुण के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रभाती लाल निवासी गाँव सुमा खेडा ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि गत 30 मई को उनके खेत में गाँव लाला निवासी संजय अपने सेंकडों लडको को साथ लेकर हमारे खेत में जबदस्ती अवैध कब्जा करने के लिए आया। जब हमें इसकी सुचना मिली तो वो अपने परिवार के साथ अपने खेत पहुंचा और उसे खेत जोतने से मना किया। संजय ट्रेक्टर चला रहा था और उसने हमारे ऊपर ट्रैक्टर चढाकर मारने का प्रयास किया।

उसके बाद उसके साथ आये लड़कों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिससे मुझे व मेरे परिवार के पतराम, उदयवीर, धर्मबीर, कृष्णा, सुमन, लक्ष्मण, हरभेजी व  प्रभाती को गंभीर चोटे आई। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके तीन आरोपी संजय पुत्र रतन सिंह, अंकुश पुत्र अशोक व सुरेन्द्र निवासी गाँव लाला थाना जाटूसाना जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किये गए ट्रेकटर को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।