नाहड चौकी पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव निवासी धर्मेन्द्र कुमार उर्फ डीके हाल निवासी आस्था कॉलोनी कोसली के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 22 जून की रात्रि को मेरी नाबालिग लड़की अपनी मम्मी के साथ सो रही थी। सुबह जब उसकी मम्मी उठी तो बच्ची को बिस्तर पर ना पाकर उसने सारी बात घर वालों को बताई। इसके कुछ देर बाद मेरी नाबालिग लडकी ने अपनी मम्मी को फोन करके बतलाया कि मै कोसली खडी हूं। इसके बाद हम अपनी लड़की को वापिस घर लेकर आए और उससे पूछताछ की। इसके बाद मेरी नाबालिग लड़की ने अपनी मम्मी को बताया कि रात को दो अनजान व्यक्ति मुझे बहलाफुसलाकर अपनी मोटरसाईकिल पर बिठाकर ले गए और मेरे साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिकायतकर्ता लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। जाँच के दौरान पुलिस ने नाबालिक लडकी का मैडिकल करवाकर मजिस्ट्रेट के समुख ब्यान करवाए गए है। मामले मे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मैडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभियोग मे पोस्को अधिनियम की धारा जोडी जाकर मुख्य आरोपी रूपेश उर्फ काणीया उर्फ जोनी निवासी आस्था कॉलोनी कोसली को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए नाहड चौकी पुलिस ने मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी धर्मेद्र कुमार उर्फ डीके हाल निवासी आस्था कॉलोनी थाना कोसली जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के कब्जा से पुलिस ने एक चोरी का फोन भी बरामद किया हुआ है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया है कि उसने यह फोन रुपेश उर्फ काणीया के पास से ख़रीदा था जो जेल में बंद है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।