Home पुलिस 25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे , फिदेड़ी जेल...

25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे , फिदेड़ी जेल से हुआ था फरार

76
0

25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे , फिदेड़ी जेल से हुआ था फरार

सीआईए रेवाडी पुलिस ने फिदेडी जेल से फरार हुए 25000/- रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से एक देशी पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाईकिल बरामद की है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान शक्ति निवासी सतनाली जिला महेन्द्रगढ के रुप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि मंगलवार को शाम के समय पुलिस को सुचना मिली थी कि शक्ति निवासी सतनाली जिला महेन्द्रगढ इनामी बदमाश मोटरसाईकिस पर सवार होकर गाँव खोरी की तरफ से रेवाडी आ रहा है।

मिली सुचना के आधार पर ईन्चार्ज सीआईए रेवाडी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह की अगुवाई में ईएएसआई सुनिल कुमार, एचसी विजय सिंह, ईएचसी विक्रम सिंह, सिपाही सत्यपाल सिंह, सिपाही हरदीप व ईएचसी सुदेश कुमार सीआईए रेवाड़ी पुलिस की टीम ने सहारनवास कट पर पर पहुंचकर नाकाबन्दी शुरू कर दी। तभी एक शख्स लाल रंग की मोटर साईकिल पर आसमानी रंग की जिन्स व नीले रंग की टीशर्ट पहने आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उस शख्स ने मोटरसाईकिल नहीं रोकी तथा तेज स्पीड मे मोटर साईकिल को भगाने की कोशिश करने लगा।

सीआईए रेवाड़ी पुलिस की टीम से तत्परता दिखाते हुए उस शख्स को काबू करके उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम शक्ति सिंह उर्फ गुरू निवासी सतनाली जिला महेन्द्रगढ बतलाया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से एक देशी पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने पिस्टल, कारतूस व मोटरसाईकिल बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

        जांचकर्ता ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी शक्ति सिंह उर्फ गुरू महेन्द्रगढ़ जिले के थाना सतनाली के एक हत्या के मामले में जिला रेवाड़ी की फिदेडी स्थित कोविड केयर सैन्टर जेल में बंद था तथा गत 08/09 मई की रात को कुल 13 कैदियों समेत लोहे का दरवाजा काटकर कपडे की रस्सी बनाकर जेल कि छत पर चढकर जेल के पीछे से कूदकर फरार हो गया था। जिसके खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा काफी प्रयास करने के बाद आरोपी के ना पकड़े जाने के कारण उस पर 25000/- रूपए का इनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी को पकड़ने के लिए सीआईए रेवाड़ी पुलिस की टीम हरियाणा के अलावा राजस्थान व गुजरात में भी उसके ठिकानो पर लगातार दबिश दे रही थी। जिसे सीआईए रेवाड़ी पुलिस की टीम ने मंगलवार को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है।