Home पुलिस नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

77
0

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

थाना रामपुरा पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव सिरयाणी निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता नाबालिग लड़की की माता ने पुलिस में शिकायत दी थी कि गत 23 अगस्त को मेरी नाबालिग लड़की रात को घर पर सोई हुई थी। जब मैंने उठकर देखा तो मेरी लड़की कहीं नही मिली। मुझे शक है कि रवि कुमार निवासी गाँव सिरयाणी जिला अलवर राजस्थान मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है। नाबालिग लड़की की माता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

जाँच के दौरान पुलिस ने नाबालिक लड़की को बरामद करके उसका मैडिकल व मजिस्ट्रेट के सम्मुख उसके ब्यान करवाने के बाद नाबालिग लड़की को उसके वारसान के हवाले कि गई थी तथा मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मैडिकल रिपोर्ट के आधार पर अभियोग मे पोस्को अधिनियम की धारा जोड़कर रविवार को आरोपी रवि कुमार निवासी गाँव सिरयाणी जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।