थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने युवती को फोन करके परेशान करने व खुद को जान से मार देने की धमकी देने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के गाँव मुंडेरा निवासी मांगेराम उर्फ मनीष हाल किरायेदार गाँव बनीपुर जिला रेवाड़ी के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि लड़की ने पुलिस में शिकायत दी थी कि एक साल पहले एक लड़के से मेरी दोस्ती हो गई थी। लेकिन कुछ समय बाद वह लड़का मुझे परेशान करने लगा तथा खुद को जान से खत्म करने की धमकी देने लगा। मेरे भाई ने उससे बात की। कुछ दिनों तक तो उसने मुझे फोन करके परेशान करना बंद कर दिया।
इसके बाद उसने अगस्त माह में फिर से मुझे फोन करके परेशान करना शुरू कर दिया। मैंने उसके नंबर ब्लाक कर दिए। इसके बाद उसने अपने दोस्तो के फोन से मुझे फोन करना शुरू कर दिया। जब मैंने सभी नंबर ब्लाक कर दिए तो वह मेरे परिवार वालों के पास फोन करके उन्हें परेशान करता है।
पुलिस ने शिकायतकर्ता लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी मांगेराम उर्फ मनीष निवासी गांव मुंडेरा जिला भरतपुर राजस्थान हाल किराएदार गाँव बनीपुर जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।