थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी पुलिस ने कबाड़ी से मोबाइल फोन व पैसे छीनने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो और आरोपियों को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला रामसिंहपुरा निवासी सागर व बाल्मीकि बस्ती रेवाड़ी निवासी रवि उर्फ गोली के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता इकबाल पुत्र मूनैबक्स ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मै गाँव अनुरूधपूर जिला बरेली यूपी का रहने वाला हूं तथा हाल ही में रेवाड़ी के विजय नगर गली न. 6 में रहता हूं। मै फेरी लगाकर लोगो से कबाडा खरीदकर दुकान मालिक देवेन्द्र के विजय नगर स्थित प्लाट पर बेचता हूं। गत 09 जुलाई को मै रेहडी लेकर धारूहेडा चुंगी से विजय नगर की तरफ आ रहा था तो आरडीएक्स कॉल के पास गली में एक लड़के ने मुझे कुछ कबाड़ा खरीदने के लिए रोका। उसी दौरान 3 अन्य लड़के एक बाईक पर आए। उन 4 लडको ने मुझे पकड़कर जबरदस्ती मेरा फोन व मेरी जेब से 5000 रू0 छीन लिए और भाग गए।
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी पुलिस ने मामले में संलिप्त दो और आरोपियों सागर निवासी मोहल्ला रामसिंहपुरा रेवाड़ी व रवि उर्फ गोली निवासी मोहल्ला बाल्मीकि बस्ती धारूहेड़ा चुंगी रेवाड़ी को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। उपरोक्त आरोपीगण चैन स्नेचिंग के एक अन्य मामले में भोंडसी जेल में बंद थे। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।