Home पुलिस टैंकरों से डीजल चोरी कर कालाबाजारी करने वाले दो काबू

टैंकरों से डीजल चोरी कर कालाबाजारी करने वाले दो काबू

65
0

टैंकरों से डीजल चोरी कर कालाबाजारी करने वाले दो काबू

 रेवाड़ी पुलिस ने टेंकरों से डीजल की चोरी करके डीजल की कालाबाजारी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 110 लीटर डीजल बरामद किया है।  गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव मुंडियाखेडा निवासी हवासिंह व रेवाड़ी जिले के गाँव टींट निवासी नरेन्द्र के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सुचना मिली थी कि हवासिंह निवासी मुण्डिया खेडा जिला अलवर राजस्थान कमालपुर गाँव की सीमा मे बावल रोड पर अवैध रुप से टैंकरो से डीजल की चोरी करके अधिक मुनाफा कमाने के लिये डीजल की अवैध कालाबाजारी कर रहा है।

 

मिली सुचना के आधार पर थाना मॉडल टाउन पुलिस की टीम मुकेश कुमार निरीक्षक खादय एवम आपुर्ति विभाग रेवाडी के साथ मौके पर पहुंची। जहां गोदाम के अन्दर एक टैंकर खडा हुआ था तथा दो लोग टैन्कर की फ्युल टैंक मे प्लास्टिक पाईप लगाकर लोहे के ड्रम मे तेल चोरी से निकाल रहे थे। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को काबू करके उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम हवासिंह मुण्ढियाखेडा जिला अलवर राजस्थान व दूसरे ने अपना नाम नरेन्द्र निवासी टींट जिला रेवाड़ी बताया । पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से कुल 110 लीटर डीजल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।