हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) रेवाड़ी यूनिट की टीम ने नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग जगहो से दो आरोपियो को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से कुल (32+100) ग्रांम स्मैक बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला संघी का बांस निवासी विशाल व जिला महेन्द्रगढ के गांव बिहाली निवासी सज्जन सिंह के रुप मे हुई है। जाँचकर्ता उप.नि.प्रतिम सिंह ने बतलाया एच.एसएनसीबी टीम रेवाडी को बुधवार को सुचना मिली की विशाल अपने प्लाट के सामने खडा होकर स्मैक बेच रहा है . सुचना के आधार पर रेड कर आरोपी को काबू किया गया . जिसके पास से कुल 32 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर प्राप्त किए गए 11000/- रुपए बरामद हुए।
वहीँ एचएसएनसीबी रेवाड़ी यूनिट को एक अन्य सुचना मिली की सज्जन सिंह निवासी बिहाली जिला महेन्द्रगढ स्मैक लाने ले जाने का काम करता है। जो अभी जैन मन्दिर रेवाडी के सामने खाली प्लाट की चार दिवारी के साथ अंधेरे मे स्मैक लिए हुए खडा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस टीम ने मिली सुचना के आधार रैड कर आरोपी को मौके से काबू किया . जिसके पास कुल 100 ग्रांम स्मैक बरामद हुई है।
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रेवाडी मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों को थाना शहर रेवाडी पुलिस के हवाले किया है। और थाना शहर ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है . यहाँ आपको बता दें की बड़े पैमाने पर रेवाड़ी में नशे का कारोबार हो रहा है. जो पकडे ज्यादा है उनकी संख्या ना मात्रा है.