थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने घर में घुसकर नकदी, जेवरात व मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जोधपुर जिले के गांव रामपुरा निवासी अशोक कुमार, रोशन, सुनील व गुरुग्राम के सुरत नगर निवासी नागरमल सोनी के रूप में हुई है।
जाँचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता धर्मबीर पुत्र बलवान सैनी ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि मैं किशनगढ़ जिला रोहतक का रहने वाला हूं तथा हाल ही में अर्जुन नगर रेवाड़ी मे खुद का मकान बनाकर रह रहा हूं। गत 27 अगस्त को मैं मकान का ताला लगाकर अपने परिवार के साथ बाहर गया था। अगले दिन जब मैंने वापस आकर देखा तो घर के सारे ताले टुटे हुये थे तथा सामान बिखरा पड़ा था।
जब मैंने चैक किया तो अज्ञात चोर मेरे घर में घुसकर 1 चैन सोने की 2 तोले, 2 चुड़ी सोने की 2 ½ तोले, 1 मंगलसुत्र सोने 1.5 तोला, एक जोड़ी झुमकी सोने की 1.5 तोले, एक टिक्का सोने का .8 तोला, 1 गुठी सोने की .8 तोला, 2 जोड़ी कान की बाली 1.5 तोला सोने की , 1 ऊँ सोने का .4 तोला, 3 जोड़ी पाजेब चांदी का, 4 जोड़ी बालक हाथ मे पहनने के चाँदी के, 2 सिक्का चाँदी के , 100g सिक्का चादी का, 8-10 जोड़ी चुटकी चांदी की व दो बच्चो के गुल्लक तथा एक पर्स जिनमे सभी मे लगभग 40,000 रुपये तथा मेरा मोबाईल फोन चोरी करके ले गए।
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी थी। जाँच के दौरान मामले मे सलिंप्त तिन आरोपी थाना शहर रेवाड़ी के किसी अन्य चोरी के मुकद्मे मे पकड़े जाने पर उक्त वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने आगामी कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त तीन आरोपियो अशोक, रोशन तथा सुनील निवासी गांव रामपुरा जिला जोधपुर राजस्थान हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी अभय सिंह चौक रेवाड़ी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करके अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमाण्ड के दौरान आरोपियो ने पुछताछ मे चोरी किया गया सामान नागरमल सोनी निवासी सूरत नगर गुरुग्राम को बतलाया था। तब पुलिस ने मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त चौथे आरोपी नागरमल सोनी निवासी सूरत नगर गुरुग्राम को भी गिरफ्तार कर लिया है।