Home पुलिस चैन स्नेचिंग के मामले दूसरा आरोपी गिरफ्तार

चैन स्नेचिंग के मामले दूसरा आरोपी गिरफ्तार

64
0

चैन स्नेचिंग के मामले दूसरा आरोपी गिरफ्तार

थाना सैक्टर 06 धारूहेड़ा पुलिस ने महिला के गले से सोने की चैन छिनकर ले जाने के मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दूसरे साथी आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बल्लबगढ के हरिबिहार कि सुभाष कालोनी निवासी भगवत उर्फ लाला के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बताया की पीड़ित महिला ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया की मै सैक्टर 06 धारुहेडा की रहने वाली हूँ। दिनांक 16 अक्टूबर को मै अपने किसी निजी कार्य से समय करीब 1.30 पि.एम  दिन मे बस स्टैण्ड धारूहेड़ा की तरफ से सैक्टर 06 धारूहेड़ा आ रही थी, जब मै जलघर के कोने के पास पहुँची तो एक मोटरसाईकिल पर दो नौजवान लड़के सवार होकर गली से आए तथा मेरे गले मे पहनी हुई सोने की चैन छीनकर मोटरसाईकिल सहित मौके से भाग गए।

पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त एक आरोपी सन्नी को बुधवार को गिरफ्तार करके उससे वारदात मे छिनी गई सोने कि चैन
बरामद करके वारदात मे प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल को भी पुलिस द्वारा कब्जे मे लिया गया था। मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए सोमवार को थाना सैक्टर 06 धारूहेड़ा पुलिस ने मामले मे सलिंप्त दूसरे साथी आरोपी भगवत
उर्फ लाला निवासी सुभाष कालोनी हरि विहार थाना आदर्श नगर बल्लबगढ को भी गिरफ्तार कर लिया है।