Home पुलिस DAP खाद की धोखाधड़ी करने वाले दो को पुलिस ने किया काबू

DAP खाद की धोखाधड़ी करने वाले दो को पुलिस ने किया काबू

74
0

DAP खाद की धोखाधड़ी करने वाले दो को पुलिस ने किया काबू

रेवाड़ी की बावल थाना पुलिस ने खाद की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जानकारी के मुताबिक झज्जर से बावल आ रहे चालक ने बीच रास्ते में डीएपी खाद के 21 बैग उतार दिए। मंगलवार को ट्रक में कम बैग मिलने पर बीज भंडार संचालक ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चालक की पहचान जिला झज्जर के गांव छारा निवासी मन्जीत उर्फ काला के रुप मे हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी बावल के प्राणपुरा रोड़ पर किसान खाद बीज भंडार के नाम से एक दुकान है। मंगलवार को उनकी दुकान पर नेशनल फर्टिलाइजर लि. झज्जर रैक प्वाइंट से
रेवाड़ी अनाज मंडी स्थित नत्थूराम प्रभाती लाल के मार्फत 400 बैग डीएपी खाद आना था। अनाज मंडी हांसी स्थित बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक में चालक झज्जर के गांव छारा निवासी मंजीत उर्फ काला 25 अक्टूबर को 400 बैग
डीएपी खाद लेकर रवाना हुआ था।

मंगलवार को ट्रक से उनके गोदाम पर 379 बैग डीएपी खाद उतारा गया। पूछताछ में चालक मंजीत ने बताया कि गांव लाडपुर निवासी ट्रक मालिक जसवीर ने 25 अक्टूबर की शाम को डी.ए.पी. के 21 बैग झज्जर के गांव चांदपुर निवासी अपनी बहन सविता प्रधान के घर उतरवा दिए।

मुकेश की शिकायत पर चालक मंजीत, ट्रक मालिक जसवीर और सविता पर धोखाधड़ी व खाद की कालाबाजारी करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड सहिंता, आवश्यक वस्तु अधिनियम और तीन फर्टिलाइजर कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ट्रैक चालक मंजीत उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले कि गंभीरता से जांच कर रही है।