रेवाड़ी पुलिस द्वारा जिला रेवाड़ी से डी.ए.पी. खाद की कालाबाजारी व तस्करी रोकने के लिए समीपवर्ती दूसरे राज्य से लगती सीमाओ पर 10 पुलिस नाके लगाए गए है। सभी नाकों पर बैरीगेटिंग करवाकर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।
सभी अंतर्राजीय नाको पर तैनात पुलिस द्वारा दूसरे राज्यो को जाने वाले वाहनो की 24 घण्टे चैकिंग कि जा रही है। सभी नाको पर 2 सिफ्टो मे ड्यूटी लगाई गई है। सभी प्रर्यवेक्षण अधिकारियो व सम्बधित थाना प्रभारियो द्वारा समय- समय पर सभी नाको की चैकिंग की जा रही है।
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी राजेश कुमार भा.पु.से. द्वारा रात्री मे जिला रेवाड़ी मे लगाए गए नाको पर जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। नाको पर तैनात जवानो का हाल चाल जाना तथा सभी जवानो को ईमानदारी से अपनी डयूटि करने बारे दिशानिर्देश देकर बताया की नाको से गुजरने वालो वाहनो कि गहनता से चैकिंग की जाए तथा डी.ए.पी. खाद कि किसी भी सूरत मे कालाबाजारी व तस्करी नही होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने सभी सम्बधिंत थानो प्रभारियो को नाको पर तैनात जवानो के रहने व खाने-पीने का दुरुस्त प्रबध करने के भी निर्देश दिए। उन्होने सभी प्रयवेक्षण अधिकारियो व थाना प्रभारियो को आदेश दिए है कि रेवाड़ी जिला मे किसी भी जगह पर खाद कि तस्करी व कालाबाजारी कि सुचना मिले तो तुरन्त मौके पर पहुंचकर उचित कार्यवाही करे। मंगलवार को रेवाड़ी पुलिस द्वारा लगाए गए नाको पर लगभग 300 से अधिक वाहनो कि गहनता से चैकिंग कि गई है। माननीय जिलाधीश रेवाड़ी के कार्यालय द्वारा सभी नाको पर अलग से डयूटि मजिस्ट्रेट भी लगाए गए है।