पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के निर्देशानुसार उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला रेवाड़ी पुलिस ने अलग-अलग मामलो में दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।इसी कड़ी में सीआईए रेवाड़ी की पीओ सैल ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक बेल जम्पर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए उद्घोषित अपराधी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव बंदापुर निवासी अलीशेर के रूप में हुई है। इन्चार्ज पीओ सैल रेवाड़ी एएसआई राजबीर सिंह के अनुसार उक्त उद्घोषित अपराधी 2014 के थाना धारूहेड़ा में दर्ज दुर्घटना के मामले में सुनवाई के दौरान माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उद्घोषित अपराधी अलीशेर निवासी बंदापुर जिला अलवर राजस्थान को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में थाना बावल पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव नैचाणा निवासी सुरेन्द्र के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि उक्त उद्घोषित अपराधी 2017 के एनआई एक्ट के मामले में सुनवाई के दौरान माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उद्घोषित अपराधी सुरेन्द्र गाँव नैचाणा जिला रेवाड़ी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।